Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस दुनिया का वसूल किसी को समझ ना आया था किसी ने खो

इस दुनिया का वसूल किसी को समझ ना आया था
किसी ने खोया तो किसी ने पाया


ढूंढते रह गए सब तक तो ताज
मगर किसी को रात समझ न आया


यह महफिल हर किसी को एक नाम देती है

किसी को राहत तो किसी को मकान देती है


निकल जाता है वहां इस दुनिया से आगे
जो रास्ता खुद चुनता है

और भरोसा किसी और पर नहीं खुद पर करता। है


इन लाइन में जिसको भी जो समझ आए वहां बयां कर जाना क्योंकि यहां जमाना है ना जाना और ना ही पहचाना

©Arjun Vishwakrma
  #IPL #आपको पता है 2023 का आईपीएल में विनर कौन होगा

#IPL #आपको पता है 2023 का आईपीएल में विनर कौन होगा #सस्पेंस

154 Views