Nojoto: Largest Storytelling Platform

गरीबी से हमने सीखा दो वक्त की रोटी की अहमियत क्या

गरीबी से हमने सीखा दो वक्त की रोटी की अहमियत क्या होती है,
गरीबी से हमने सीखा गम में ही संतोष करने की आदत होनी चाहिए।

गरीबी देखकर लगा ईश्वर का हमें सदैव धन्यवाद करते रहना चाहिए,
ईश्वर ने हमें इस काबिल बनाया कि किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े।
 आप जैसी चाहे वैसी  रचना लिख सकते है।
पर अपमानित शब्दों का प्रयोग ना करे। मर्यादा का ख्याल रखें।
कृपया hashtag ना हटायें नहीं तो हम आपकी रचना पढ़ नहीं पायेगें। और collab प्रतियोगिता से आप बाहर हो जायेगें साथ wallpaper में बदलाव ना करे। 
#sunshineBR
#sunshinepunjabi1 #sunshinepunjabi
ऐसी ही प्रतियोगिताओं के लिये हमें फोल्लोव करे।
सभी को high light करेंगे।
गरीबी से हमने सीखा दो वक्त की रोटी की अहमियत क्या होती है,
गरीबी से हमने सीखा गम में ही संतोष करने की आदत होनी चाहिए।

गरीबी देखकर लगा ईश्वर का हमें सदैव धन्यवाद करते रहना चाहिए,
ईश्वर ने हमें इस काबिल बनाया कि किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े।
 आप जैसी चाहे वैसी  रचना लिख सकते है।
पर अपमानित शब्दों का प्रयोग ना करे। मर्यादा का ख्याल रखें।
कृपया hashtag ना हटायें नहीं तो हम आपकी रचना पढ़ नहीं पायेगें। और collab प्रतियोगिता से आप बाहर हो जायेगें साथ wallpaper में बदलाव ना करे। 
#sunshineBR
#sunshinepunjabi1 #sunshinepunjabi
ऐसी ही प्रतियोगिताओं के लिये हमें फोल्लोव करे।
सभी को high light करेंगे।