Nojoto नई सुबह का आगाज है नोजोटो, छुपी प्रतिभा की आवाज है नोजोटो । यहाँ हास्य है,शायरी है,कविता है, बड़ा ही रंगबाज है नोजोटो। कोई नहीं है इसके टक्कर में, सबका सरताज है नोजोटो। जुनून तो लिखने का मेरा है, पर मेरा अंदाज है नोजोटो। मन का शुकून है,मेरा जुनून है, बड़ा ही लाजवाब है नोजोटो। अभी तो लंबा सफर बाकी है, आने वाले भविष्य का आज है नोजोटो । ©Mahar Hindi Shayar #WForWriters #SaluteToNojoto #कविता #शायरी #Nojoto #mahar_hindishayar #WForWriters