हमें साथ चलना है अपने दोनों का हाथ लेकर कभी ना छूटने वाला साथ लेकर जीवन गाड़ी के दो पहिए बन एक दूसरे के साथ रास्ते काटते हुए अपनी मंज़िल पहुंँचाना है हो सकता है कभी चुभे कांँटे अपने दामन पर हंँस कर स्वीकार करना है लेकिन साथ ही फिर आगे बढ़ना है ♥️ Challenge-754 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।