दूसरों के दिलों की कसाफ़त साफ करने से पहले, हमें खुद के अंदर की कसाफ़त साफ करनी चाहिए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "कसाफ़त" "kasaafat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अशुद्धता, गंदगी, मलिनता एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है filth, impurity. अब तक आप अपनी रचनाओं में अशुद्धता शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द कसाफ़त का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- इस समुंदर की कसाफ़त आँख में चुभने लगी उस का चेहरा और ही पानी से धोना चाहिए