Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो special है , सबसे स्पेशल हां थोड़ा गुस्सा ज्याद

वो special है , सबसे स्पेशल
हां थोड़ा गुस्सा ज्यादा करता है
लेकिन मेरा भी नखरा उठा लेता है
हां थोड़ा busy ज्यादा रहता है
पर मैं भी उसके लिए special हूं
ये बात वो इशारों में बता देता है
हां  कभी कभी  हमारी नोकझोक हो जाती है
पर एक दूसरे से दूर ना हो ये बात हम दोनो को सताती है
उसे मेरी सादगी पसंद है
मुझे उसका  मेरा बच्चों की तरह ख्याल रखना
मुझे डांट भी हक से लगाता है सारी दुनिया की बुरी नज़र से बचाता है
कितना भी चाहूं उससे रूठना मैं पर उसके  प्यार के एहसास से  मेरी रूह छू जाता है
ऐ जिंदगी तेरा हज़ार बार शुक्रिया
मेरा ऐसा जीवनसाथी
देने के लिए जो विश्वास से पूर्ण है 
और हमारा ये रिश्ता एक दूसरे से परिपूर्ण है।।।
 *योगिता*

©Poetess Yogita Tiwari #morninglove
वो special है , सबसे स्पेशल
हां थोड़ा गुस्सा ज्यादा करता है
लेकिन मेरा भी नखरा उठा लेता है
हां थोड़ा busy ज्यादा रहता है
पर मैं भी उसके लिए special हूं
ये बात वो इशारों में बता देता है
हां  कभी कभी  हमारी नोकझोक हो जाती है
पर एक दूसरे से दूर ना हो ये बात हम दोनो को सताती है
उसे मेरी सादगी पसंद है
मुझे उसका  मेरा बच्चों की तरह ख्याल रखना
मुझे डांट भी हक से लगाता है सारी दुनिया की बुरी नज़र से बचाता है
कितना भी चाहूं उससे रूठना मैं पर उसके  प्यार के एहसास से  मेरी रूह छू जाता है
ऐ जिंदगी तेरा हज़ार बार शुक्रिया
मेरा ऐसा जीवनसाथी
देने के लिए जो विश्वास से पूर्ण है 
और हमारा ये रिश्ता एक दूसरे से परिपूर्ण है।।।
 *योगिता*

©Poetess Yogita Tiwari #morninglove
poetessyogitatiw2512

sona

Super Creator