Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम.. पहले अंधा हुआ करता था अब हो चुका है एक माध

प्रेम..
पहले अंधा हुआ करता था
अब हो चुका है
एक माध्यम मिटाने का हवस!
नजाकत.. 
रुखसत हो चुकी है प्रेम से
उपजता है ये मोबाइलों में
और खत्म भी वहीं होता है ..

काल्पनिक प्रेमी
छोड़ जाते हैं
भ्रूण अवशेषों को कचरों में
शौचालयों में
जिन्हें जब कुछ कुत्ते नोचकर
रास्ते पर ले आते हैं
तब कराह उठता है प्रेम!
उसे देख हर एक
शख्स पीड़ा में
शायद यही बोलता है..

प्रेम पहले सिर्फ 
अंधा हुआ करता था
अब नंगा भी हो गया है!
-KaushalAlmora



 #पीड़ा #हकीकत #loveajkal #yqdidi #yqbaba #yq #yqdiary
प्रेम..
पहले अंधा हुआ करता था
अब हो चुका है
एक माध्यम मिटाने का हवस!
नजाकत.. 
रुखसत हो चुकी है प्रेम से
उपजता है ये मोबाइलों में
और खत्म भी वहीं होता है ..

काल्पनिक प्रेमी
छोड़ जाते हैं
भ्रूण अवशेषों को कचरों में
शौचालयों में
जिन्हें जब कुछ कुत्ते नोचकर
रास्ते पर ले आते हैं
तब कराह उठता है प्रेम!
उसे देख हर एक
शख्स पीड़ा में
शायद यही बोलता है..

प्रेम पहले सिर्फ 
अंधा हुआ करता था
अब नंगा भी हो गया है!
-KaushalAlmora



 #पीड़ा #हकीकत #loveajkal #yqdidi #yqbaba #yq #yqdiary
kaushaljoshi2249

LOL

New Creator