मेरे तैयार होते ही एक कॉल आया और मैं सहम गई । माथे से पसीने की बूंदे मेरी गर्दन की तरफ जा रही थी। लग रहा था ऐसा जैसे मौत मेरे पास आ रही थी । रुक रुक कर चल रही थी मेरी सांसे , धड़कन की गति भी बढ़े जा रही थी जल रही थी मैं उस विरह की आग में, फिर भी मेरी देह वो आग सहे जा रही थी । ©mannu nagar #मेरे #तैयार #होते #हीएक #कॉल #आया #और #Poetry #Nojoto #nojotohindi