White 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 मोहब्बत के खुदा , मोहब्बत से जुदा 💗 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 आज अपनी मोहब्बत से विदा हो गए हमारे महबूब ही हमारे ख़ुदा हो गए हॅसते रहे अपनी किस्मत पर , दिल में आंसू छुपाएं जब हमारे सामने वोह किसी की बाहों में फ़िदा हो गए अपने आईने से भी जुदा हो गए खुद अपनी नज़रों में शर्मिंदा हो गए किसको सुनाऊँ अपनी अधूरी दास्तान को देख कर उनकी बेवफाई , आज हमारे अल्फाज़ ही मुर्दा हो गए एक बार की गलती माफ़ हो जाती हैं जब दिल से हर गंदगी साफ़ हो जाती हैं कैसे यकीन करूँ तुम्हारी मोहब्बत का , लगा कर दाँव अपनी शराफत का मेरे सनम तुम हर डाल पर बैठने वाले परिंदा हो गए 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 ©Sethi Ji #Sad_Status #Sethiji #19march #Trending #Zindagi #nojotohindi #nojotoshayari #nojotoapp