"इश्क की कहानियां" जब नजर बेखबर हो जाए और दिल का दर्द बढ़ता ही जाए || और रातों की नींदें उड़ती ही जाए और कहीं भी सुकून ना आए || तो समझ लो इश्क की गलियों में... मुसीबतों का पहाड़ आने वाला है || किसी की रातों की रैन और दिनो का चैन जाने वाला है। फिर से आज किसी को प्यार होने वाला है.. यह इश्क की कहानियां है || आज फिर कुछ तबाह होने वाला है जितने गम सहे है सारा बयां होने वाला है || आज फिर से आंखें नम सी हो गई है आज यह दर्द कुछ बड़ा होने वाला है || क्योंकि यह इश्क की कहानियां है फिर आज कुछ तबाह होने वाला है || #Love #storys #Pain #Nojoto