Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश में प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर, म

देश में प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर, मैं भी उतना ही ख़ुश हूं, जितना इस देश का हर सनातनी या हिंदू ख़ुश हो सकता है, परंतु देश का सनातनी या हिंदू, यदि इस बात को लेकर भी ख़ुश है, कि लोकतांत्रिक देश में, सत्ता पर काबिज़ सरकार, विपक्षी राजनैतिक हर दल को धीरे-धीरे लगातार कमज़ोर कर रही है, तो यह याद रखना कि वह सत्ता पर बैठे लोग, केवल हिंदू या सनातनी को ही नही बल्कि देश के हर नागरिक को कमज़ोर कर रहा है, जहां केवल दासता या गुलामी के अलावा कुछ नही रहेगा, हृदय से कहता हूं यह देश के लिए बहुत ही ख़तरनाक स्थिति है।

©अदनासा- #हिंदी #जनता #सत्ता #विपक्ष #लोकतंत्र #गुलाम #मंदिर #Instagram #Facebook #अदनासा