हर बरस की बरसात की तरह तुम भी मुझ पर बरसती हो ,लड़ती हो,झगड़ती हो फिर भी तुम मुझ से सबसे ज्यादा प्यार करती हो तुम मेरी बहन हो या मेरी हो मां कितनी तफा मुझे ये समझ ही नहीं आता।इतना प्यार तुम मुझे करती हो। पूरे साल मुझ से तुम लड़ती हो कॉल कर कर के मुझ पे चिल्लाती हो। पर तुझे पता नहीं बहना मै बस हर रोज तुझ से लडने ओर तेरी खट्टी मीठी बाते सुनने के लिए तैयार रहता हूं कियुकी मै भी तुझसे प्यार करता हूं । हर बरस मुझे उस दिन का ही इतजार रहता है। जिस दिन पर मै राजा बन जाता हूं करू मै तेरी रक्षा वो रक्षक बन जाता हूं। राखी ही है जो मुझे तेरी याद दिलाती है।तेरा रक्षक हूं। तू ही मेरा यार है, तू ही मेरा संसार है ओर पूरी दुनिया में मै किसी से प्यार कंरू तू ही मेरा वो प्यार है। जिस में तकरार अक्सर होती है पर बिछड़ने से पहले ही मिलन कर लेता हूं। तू ही मेरे जीवन की कड़ी हो। मेरी नानी,मेरी दादी ,मेरी मौसी,मेरी बुआ सब तू ही बन जाती है। राखी के दिन की ये शपथ है मेरी जान जाए, जहान जाए ,मेरा मान जाए ,मेरा सम्मान जाए। कुछ भी हो मै तेरी मुस्कुराहट को फिकी नहीं होने दूंगा। तेरी आंखो में एक बूंद आंसू आने नहीं दूंगा। #Rakhi #rakshabandhan #Bhaibahan #Bhai #Bhana #Love_a_mental_disease #gazal #Shayar #negativestar #Starshayari Suman Zaniyan