Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये संदेश मेरे उस दोस्त के लिए जो हमसे नाराज़ हैं अ

ये संदेश मेरे उस दोस्त के लिए जो हमसे नाराज़ हैं
अभी मेरे पास लिखने लिए कुछ नहीं था तो मैंने उनके लिए मैसेज लिख दिया
जो मुझे उनसे कहना है।

हे सुनो ना, Cutie 
अब तो आप खुश हो‌ ना। 😢
अब तो मैं आपको तंग भी नहीं करता।
अब तो मैं आपके बिना बुलाए शो में भी नहीं आता।
हमें पता है आपको हमसे नफरत होने लगी है।
तभी आप हमारी पोस्ट को लाइक नहीं करते, ओर न ही कोई कमेंट। अच्छा हम कमेंट से याद आया कि जब आपकी पोस्ट पर कमेंट करते हैं ना आपसे बात करने के लिए, मैं वो इसलिए करता हूं ताकि आपको गुस्सा आये। ओर आप रिप्लाई करो। वैसे तो आप रिप्लाई करोगे नहीं, इस तरह जब आप गुस्सा होते हुए, हमें डांटते हैं ना तो सच्ची मुझे बुरा नहीं लगता वल्कि खुश हो जाता हूं , ओर इस छोटे से दिल को बहुत सुकून मिल जाता है कि चलो कुछ तो रिप्लाई आया। और हां आप तो खुश रहा करो, आप क्यों उदास होते हो। प्यार तो हमने किया है ये जानते हुए भी कि आप कभी मिलोगे भी नहीं। देखो प्यार भी तो कैसे हुआ। सिर्फ आवाज सुनकर, जिसे कभी देखा भी नहीं। हम इंसान को उसकी बात करने के तरीके से उसे पहचान लेते हैं कि वो कैसा है। इसलिए आप हमें अच्छी लगी। ओर हा हमने आपसे प्यार किया है तो हम ये थोड़ी ना बोल रहे कि आप सब कुछ छोड़कर अपना घर, परिवार से दूर होकर , मेरे पास आ जाओ। हम तो बस आपसे 24 घंटों में से सिर्फ 10 मिनट ही मांग रहे हैं। आपसे बात करने के लिए। लेकिन मैं आपको धन्यवाद करता हूं। जो आपने हमें अपने शो में आमंत्रित किया था। सच्ची उस वक्त मैं खुश हो गया था। ओर हा जब मुझे आपकी याद आती है न तो मैं आपकी पुरानी ओडियो फाइल को सुन लेता हूं। अगर आपको कभी ये एहसास हो कि कोई था जो मुझे चाहता था,‌ प्यार करता था, मुझे लिखता था। तो आप हमें बिना किसी देरी के काॅल या मैसेज करना। हम आपको हवा कि तरह रिप्लाई करेंगे। ओर हा हम आज भी आपका इंतज़ार करते हैं।

©Ak.writer_2.0
  I miss you. #hindi_poetry . #hunarbaaz   *...shree...* Sethi Ji Munni NAZAR Bhanu Priya  Anshu writer cute girl khushi meena ji ....