Nojoto: Largest Storytelling Platform

आदतें भी तो बदलनी पड़ती हैं तू मेरी आदतों सा है,

आदतें भी तो बदलनी पड़ती हैं

तू मेरी आदतों सा है, पर आदतें भी तो बदलनी पड़ती हैं,
 तेरी यादों में बसी हूँ मैं, पर अब यादें भी छोड़नी पड़ती हैं।

तूने भुला दिया मुझे, पर मैं तुझे कभी भुला न सकी,
 चाहूं तुझे पुकारना, पर तेरी खामोशी ने राहें बदल दीं।

हाँ, तू मेरा अपना था, पर खुद का भी तो कोई वजूद है,
 तूने जो निर्णय लिया, उसमें मेरी परवाह कहाँ है?

नाइंसाफी हर बार होती है, फिर भी मैं चुप हूँ, 
गलती तेरी थी, और सजा मैंने ही भुगती।

अब दिल की बातें तुझे नहीं कहूँगी, ना तेरी राह देखूँगी,
 तू चाहे कितना भी अहम हो, पर अपनी इज्ज़त नहीं खोऊँगी।

आदतें जैसी थी तू मेरी, पर आदतें भी तो छोड़नी पड़ती हैं,
 जो दिल से गया नहीं, उसको दिमाग से हटाना पड़ता है।

©Evelyn Seraphina #Mic #Truth_of_Life #dard#SelfCareFirst #self_respect #nojoto #writer
आदतें भी तो बदलनी पड़ती हैं

तू मेरी आदतों सा है, पर आदतें भी तो बदलनी पड़ती हैं,
 तेरी यादों में बसी हूँ मैं, पर अब यादें भी छोड़नी पड़ती हैं।

तूने भुला दिया मुझे, पर मैं तुझे कभी भुला न सकी,
 चाहूं तुझे पुकारना, पर तेरी खामोशी ने राहें बदल दीं।

हाँ, तू मेरा अपना था, पर खुद का भी तो कोई वजूद है,
 तूने जो निर्णय लिया, उसमें मेरी परवाह कहाँ है?

नाइंसाफी हर बार होती है, फिर भी मैं चुप हूँ, 
गलती तेरी थी, और सजा मैंने ही भुगती।

अब दिल की बातें तुझे नहीं कहूँगी, ना तेरी राह देखूँगी,
 तू चाहे कितना भी अहम हो, पर अपनी इज्ज़त नहीं खोऊँगी।

आदतें जैसी थी तू मेरी, पर आदतें भी तो छोड़नी पड़ती हैं,
 जो दिल से गया नहीं, उसको दिमाग से हटाना पड़ता है।

©Evelyn Seraphina #Mic #Truth_of_Life #dard#SelfCareFirst #self_respect #nojoto #writer