ख़त के आखिरी पन्ने पर बोलो क्या लिखूँ मैं कोरा ही छोड़ दूं या लिख दूँ नाम फिर तुम्हारा लूट लेते हैं अपने ही अक्सर अपना हमें बनाकर ग़ैरों को क्या पता है क्या गुनाह है हमारा... ♥️ Challenge-989 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।