Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम बताओ क्या करूँ कि तुम मांन जाओगे सर से पाँव तक

तुम बताओ क्या करूँ कि तुम मांन जाओगे
सर से पाँव तक रूसवा हु किसको बताओगे

खाली बर्तन सी तकती हैं तुमको नम आँखे
ये उधारी बाद में कैसे चुकाओगे

अभी जिंदा सी लग रही हु सारे शहर को
दिन औऱ गुजरे तो मातम मनाओगे    

बुझा बुझा सा गुजरता हैं दिन रातें बोझिल
जिस्म लादे चलती हु बताओ कब आओगे

ओढ़नी की फड़फड़ाहट अब नही संभलती
मेने तूफ़ां रोका है क्या तुम रोक पाओगे

ये रूह की तवियत दवा से कहा रुकती हैं
सिलवटे छोड़ कर आयीं हु तुम पहचान जाओगें
तुम बताओ क्या करूँ कि तुम मांन जाओगे
सर से पाँव तक रूसवा हु किसको बताओगे

खाली बर्तन सी तकती हैं तुमको नम आँखे
ये उधारी बाद में कैसे चुकाओगे

अभी जिंदा सी लग रही हु सारे शहर को
दिन औऱ गुजरे तो मातम मनाओगे    

बुझा बुझा सा गुजरता हैं दिन रातें बोझिल
जिस्म लादे चलती हु बताओ कब आओगे

ओढ़नी की फड़फड़ाहट अब नही संभलती
मेने तूफ़ां रोका है क्या तुम रोक पाओगे

ये रूह की तवियत दवा से कहा रुकती हैं
सिलवटे छोड़ कर आयीं हु तुम पहचान जाओगें
akash8565561729315

Akash

New Creator