गुलशन में खिल करके तुम अपनी खुशबू फैला जाते हो काटों के बीच में रहकर भी तुम मुस्कुराते ही रहते हो। मुश्किलों के बीच में रहकर जीना हमको सिखा जाते हो। जीवन में हो चाहे जितने गम हरपल हंसना ही सीखाते हो। #yolewrimo में आज का पत्र लिखें, #फूलकेनाम #letters #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi