Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तस्वीर है मेरे पास जो इक तस्वीर है मेरे

एक तस्वीर है मेरे पास जो  





इक तस्वीर है मेरे पास जो मुझे जां से प्यारी है,
क्योकि ये जिसकी तस्वीर वही तो जां हमारी है।
दीवाने का मस्त दीवानापन तो देखिये जनाब,
खुशनसीब ने तस्वीर सहारे उम्र गुजारी है।
आंखों से गर्म पानी के चश्मे हैं सुख गये,
इतनी भयानक दिल पे लगी चोट करारी है।
मन्जिल के पास हो कर भी मन्जिल से दूर हैं,
अफसोस गुस्ताखी हमारी न ये खता तुम्हारी है।
बेशक जिस मन्दिर में रखी है ये खूब तस्वीर,
आशिक रैना"ही उस मन्दिर का भक्त पुजारी है।
रैना

©Rajinder Raina चोट करारी

#AdhureVakya
एक तस्वीर है मेरे पास जो  





इक तस्वीर है मेरे पास जो मुझे जां से प्यारी है,
क्योकि ये जिसकी तस्वीर वही तो जां हमारी है।
दीवाने का मस्त दीवानापन तो देखिये जनाब,
खुशनसीब ने तस्वीर सहारे उम्र गुजारी है।
आंखों से गर्म पानी के चश्मे हैं सुख गये,
इतनी भयानक दिल पे लगी चोट करारी है।
मन्जिल के पास हो कर भी मन्जिल से दूर हैं,
अफसोस गुस्ताखी हमारी न ये खता तुम्हारी है।
बेशक जिस मन्दिर में रखी है ये खूब तस्वीर,
आशिक रैना"ही उस मन्दिर का भक्त पुजारी है।
रैना

©Rajinder Raina चोट करारी

#AdhureVakya

चोट करारी #AdhureVakya