Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Pehlealfaaz रात की चादर में मुझे , तेरा साथ मिला

#Pehlealfaaz रात की चादर में मुझे ,
तेरा साथ मिला ;
मैं जिंदगी लम्हों पलों से ,
आज एक साथ मिला ;

मुझे आस थी बहुत ,
तेरी  एक अर्से से ;
तुझमें डूब के मेरी सांसों को ,
तेरी सांसों का साथ मिला ;

तेरे नरम गरम पैरों की ही ,
छुअन में खोया यूं ;
ढूंढा वक्त ने हर जगह मुझे लेकिन ,
मैं तेरे आगोश में मिला ;

मिट गयीं दूरियां सभी ,
जब लबों ने लबों को थाम लिया ;
पंखुड़ियों में जैसे कोई ,
नया गुलाब मिला ;

अगली सुबह रोशनी ,
कुछ नयी नयी सी लगी मुझे ;
जैसे वीरानियों को किसी , 
         हमसफर का साथ मिला ;

ये अचानक हुआ , 
        या साजिश थी किसी की ;
पर तुझमें मुझे अपना , 
        खोया हुआ अक्स मिला ;

             दीपक #Pehlealfaaz #aksmila #deepakintezaar #nojoto 
You Can Read Here Also...
रात की चादर में मुझे , 
          तेरा साथ मिला ;
मैं जिंदगी लम्हों पलों से , 
          आज एक साथ मिला ;

मुझे आस थी बहुत ,
#Pehlealfaaz रात की चादर में मुझे ,
तेरा साथ मिला ;
मैं जिंदगी लम्हों पलों से ,
आज एक साथ मिला ;

मुझे आस थी बहुत ,
तेरी  एक अर्से से ;
तुझमें डूब के मेरी सांसों को ,
तेरी सांसों का साथ मिला ;

तेरे नरम गरम पैरों की ही ,
छुअन में खोया यूं ;
ढूंढा वक्त ने हर जगह मुझे लेकिन ,
मैं तेरे आगोश में मिला ;

मिट गयीं दूरियां सभी ,
जब लबों ने लबों को थाम लिया ;
पंखुड़ियों में जैसे कोई ,
नया गुलाब मिला ;

अगली सुबह रोशनी ,
कुछ नयी नयी सी लगी मुझे ;
जैसे वीरानियों को किसी , 
         हमसफर का साथ मिला ;

ये अचानक हुआ , 
        या साजिश थी किसी की ;
पर तुझमें मुझे अपना , 
        खोया हुआ अक्स मिला ;

             दीपक #Pehlealfaaz #aksmila #deepakintezaar #nojoto 
You Can Read Here Also...
रात की चादर में मुझे , 
          तेरा साथ मिला ;
मैं जिंदगी लम्हों पलों से , 
          आज एक साथ मिला ;

मुझे आस थी बहुत ,