Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल की आवाज | English Poetry

 खामोशी जो हमारे अंतर्मन में शोर मचाती है, 
कहीं ना कहीं दीमक बनकर हमें खोखला किए देती है। कलम और कागज पर उतरे हुए वो अल्फ़ाज़ को दिल तक पहुंचते हैं, 
मन के भर को हल्का करने का एक बेहतरीन तरीका है।

क्या हो अगर उन्हीं अनकहे एहसासों को बयां करने के लिए एक महफ़िल मिल जाए, जहां हमारी हर आह लोगों की वाह में तब्दील हो जाए।

बस, ऐसी ही एक सोच के साथ मैं लाया हूँ सभी उभरते हुए कलाकारों के लिए एक अनूठा लाइव शो *"दिल की आवाज"*!!
 खामोशी जो हमारे अंतर्मन में शोर मचाती है, 
कहीं ना कहीं दीमक बनकर हमें खोखला किए देती है। कलम और कागज पर उतरे हुए वो अल्फ़ाज़ को दिल तक पहुंचते हैं, 
मन के भर को हल्का करने का एक बेहतरीन तरीका है।

क्या हो अगर उन्हीं अनकहे एहसासों को बयां करने के लिए एक महफ़िल मिल जाए, जहां हमारी हर आह लोगों की वाह में तब्दील हो जाए।

बस, ऐसी ही एक सोच के साथ मैं लाया हूँ सभी उभरते हुए कलाकारों के लिए एक अनूठा लाइव शो *"दिल की आवाज"*!!