खुदा को मुजस्सम समझो या नमुजस्सम समझो, सच्चे दिल से दुआ करो तो कबूल जरूर करेगा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुजस्सम" "mujassam" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है साकार, साक्षात, मूर्तिमान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है corporeal, incarnate, corpulent. अब तक आप अपनी रचनाओं में साकार शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुजस्सम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- हुज़ूर आरिज़-ओ-रुख़्सार क्या तमाम बदन मिरी सुनो तो मुजस्सम गुलाब हो जाए