Nojoto: Largest Storytelling Platform

संग संग चलना अधूरा रह गया Just ❤️heart🤘 touchup😜

संग संग चलना अधूरा रह गया Just ❤️heart🤘 touchup😜feel

उनसे निगाह मिलाने की कोशिश तो बहुत की
लेकिन उनकी चाहत के आगे हमारी चाहत बहुत कम थी
दिल के अंदर कभी झाँक न पाया उनके
क्योंकि उनके दिल की दीवार थोड़ी ऊँची और दिल कि दरवाजे ,खिड़कियां सायद बन्द थी
इजहार न कर पाया उनको कभी अपने प्यार का
क्योंकि वो उस समय किसी और के दिल कि धड़कन थी 
भूल न पाया आज भी उनको 
क्योंकि मेरे प्यार के हौसले भले ही कम थे पर ताकत एकदम बुलन्द थी
चेहरे पर भले ही मुस्कान हो पर आँखे आज भी उनकी याद में नम थी 
मांग न पाया रब से किसी और को
क्योंकि मेरा पहला और आखिरी प्यार बस वो एक ही सनम थी।
✍️✍️-- Mahi raj #Love 
#Life 
#Girlfriend 
#Dhoka 
#Pyar 
#Heart
संग संग चलना अधूरा रह गया Just ❤️heart🤘 touchup😜feel

उनसे निगाह मिलाने की कोशिश तो बहुत की
लेकिन उनकी चाहत के आगे हमारी चाहत बहुत कम थी
दिल के अंदर कभी झाँक न पाया उनके
क्योंकि उनके दिल की दीवार थोड़ी ऊँची और दिल कि दरवाजे ,खिड़कियां सायद बन्द थी
इजहार न कर पाया उनको कभी अपने प्यार का
क्योंकि वो उस समय किसी और के दिल कि धड़कन थी 
भूल न पाया आज भी उनको 
क्योंकि मेरे प्यार के हौसले भले ही कम थे पर ताकत एकदम बुलन्द थी
चेहरे पर भले ही मुस्कान हो पर आँखे आज भी उनकी याद में नम थी 
मांग न पाया रब से किसी और को
क्योंकि मेरा पहला और आखिरी प्यार बस वो एक ही सनम थी।
✍️✍️-- Mahi raj #Love 
#Life 
#Girlfriend 
#Dhoka 
#Pyar 
#Heart