रसमलाई : सुनो!! तुम न बहुत चेप्पी हो!! गुलाबजामुन : 😂😂 य..य.. ये क्या होता है!? रसमलाई : मतलब.. तुम बहुत चिपचिप करते हो गुलाबजामुन : तुम भी तो चिपचिप करती हो रसमलाई : मैं तुम्हारी तरह चेप्पी नहीं हूँ.. मैं तो चपचप करती हूँ 😐😆😐 गुलाबजामुन : देखो, क्या है न.. आज मेरे सिर में थोड़ा दर्द है.. तो.. ये सब बाद में करें.. रसमलाई : हाँ.. हाँ.. तुम्हें कविता लिखने से फ़ुर्सत हो तब न.. जाओ मैं तुमसे बात ही नहीं करती.. 😌😑😌 गुलाबजामुन : अरे यार.. तुम ऐसे उदास हो जाओगी तो कैसे चलेगा.. मेरी मिठास तो तुम ही हो प्रिये.. अच्छा सुनो.. तुम चपचप करती हो, बस.. रसमलाई : नहीं.. अब मैं पचपच करती हूँ गुलाबजामुन : 😵😪😵 सिरदर्द बढ़ गया 😂😂😂 | "चिपचिपाहट" | अंक - 2 | रसमलाई और गुलाबजामुन के प्रेमप्रसंग | #गुलाब #रसमलाई #lovequotes #yqconversations #हँसनाभूलगए #yqhumour #funny #laughter