उसे रोज़ मनाता हूं गर पता चलता फिर भी कि मना कहां पाता हूं नाराज़गी से ही उसकी मेरी दोस्ती हो गई थी पर इस बात की नाराज़गी भी दिखने कहीं लगी थी रात घनी कल सर्द बड़ी थी बीच राह में उसकी नाराज़गी खड़ी थी नाकामी मनाने की उसे इस बार भी वही थी मुंह लटकाए वो मेरे सामने खड़ी थी हक़ उसकी नाराज़गी का भी खो चुका था मैं इस बार ये सज़ा मुझे मिली थी पर मुसीबत बाद ही दिन दो फिर सामने खड़ी थी माफ़ कर चुकी मुझे फिर नाराज़ वो खड़ी थी अब फिर से उसे रोज़ मनाता हूं गर पता चलता फिर भी कि मना कहां पाता हूं !!!! नाराज़गी #yqbaba #yqdidi #love #lovefights #she #angrybird #life