अज़ीम है तेरी रहमत मुझपर ऐ ख़ुदा इस कदर कि तेरे फ़रिश्ते मेरी हिफ़ाज़त हर लम्हा करते हैं ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "अज़ीम" "aziim" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है विशाल, बहुत बड़ा, विशालकाय एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है large, grand, large in dignity. अब तक आप अपनी रचनाओं में विशाल शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द अज़ीम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- वो लोग अपने आप में कितने अज़ीम थे जो अपने दुश्मनों से भी नफ़रत न कर सके