दुनिया की इस भीड़ में, सब अनजान हो गए हैं......... अपनो से सब खफ़ा हैं, और गैर जान हो गए हैं........ गैरों से बात करने का, यहाँ वक्त सबके पास है........ अपनो से न जाने क्यों, सब परेशान हो गए हैं........... ©Poet Maddy दुनिया की इस भीड़ में, सब अनजान हो गए हैं......... #World#Rush#Unknown#Sad#Conversation#Time#Tensed.........