Nojoto: Largest Storytelling Platform

Village Life याद हमें उनकी बेइंतहा आती है पर पता न

Village Life याद हमें उनकी बेइंतहा आती है
पर पता नहीं क्यों?
उनसे बातें करने के लिए
हमें हजार बार सोचना पड़ता है
उनका चेहरा हर वक्त आंखों के सामने रहता है
दिल धड़कता है उनके इंतजार में
दिल सोचता है क्या वो हमें याद करते होंगे
जिस तरह हम उनके याद में
पलके बिछाए रहते हैं
हर वक्त उनका ही ख्याल रहता है
लगता है वो हमें भूल गए
पर हम उनकी याद में हर वक्त
उनके फोन का इंतजार करते हैं
उनकी आंखों में वो तेज
वो चमक उनकी याद
हर बार दिला देता है इसलिए
याद हमें उनकी बेइंतहा आती है...

©Manpreet Gurjar
  #villagelifephotography