विश्वास का धनी, सदा-बहार होता है। विश्वास ही सभी का , राज़दार होता है। विश्वास इक नाव है, जिसके सहारे , ज़िन्दग़ी का दरिया , पार होता है। जब कोई किसी से , प्यार करता है , विश्वास ही इसका , रहगुज़ार होता है। विश्वास पर ही , दुनियाँ कायम है , विश्वास पर ही सारा , कारोबार होता है। रब को किसने , आँख़ों से देखा है , विश्वास ही इसका , आधार होता है । विश्वास ही रिश्तों की , जान होती है , विश्वास पर ही इनका, दारोमदार होता है। नमस्कार लेखकों। 🌸 Collab करें #RZMeWriMo_H12 के साथ और अपने ख़्याल व्यक्त करें। अच्छे लेखन को हमारे Instagram पेज पर feature किया जाएगा। (लिंक bio में है।) ❤️ #rz_mewrimo #restzone #collabwithrestzone #yqrestzone #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with Rest Zone