आज के दौर में बच्चे हो गए हैं शैतान जब से आया है इंटरनेट सोशल मीडिया सब अपनी बातों और जानकारियों से कर दे रहे हैं हैरान इतनी सी जान गज भर की जुबान आज कल की बेटियाँ ख़ुद ही संभाल रहीं है घर की कमान। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_282 👉 इतनी सी जान, गज भर की ज़ुबान लोकोक्ति का अर्थ ---- बहुत बढ़-बढ़ कर बातें करना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।