भागदौड़ भरी इस जिंदगी में खो गया है कहीं बचपन मेरा हजारों जिम्मेदारियों ने मेरा साथ पकड़ा है कि खुद के लिए वक्त निकालना मुश्किल पड़ा है अब तो उस चाय के लिए तरसते हैं जो कभी अपनों के संग पिया करते थे भागदौड़ भरी इस जिंदगी ने इस कदर मुझसे साथ जोड़ा है कि खुद अपनों से साथ छूटा है जाना चाहता है उनके पास पर जिम्मेदारियां रोक देती है खुद को इस भागदौड़ की दुनिया में ©gumnaam #zimmedari #priyankaverma #Twowords