Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी जोश और जुनून को लेकर युवाओं का संघर

पल्लव की डायरी
जोश और जुनून को लेकर
युवाओं का संघर्षो भरा जीवन है
अध्ययन और हुनर पनपे
हकीकतो से जूझता जुझारूपन है
कितने अवरोधों भरा सिस्टम है
एग्जाम पर माफिया होते हावी
संकट पेपर लीकेजो का है
सपने टूटते धनबल पर
सड़को पर युवा दल है
झड़पे पुलिस से होती
घायल तन मन है
सत्ताओ के हाथों युवाओं का
 होता भविष्य कत्ल है
                                प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #lostinthoughts सत्ताओ के हाथों युवा के भविष्य का होता कत्ल है
पल्लव की डायरी
जोश और जुनून को लेकर
युवाओं का संघर्षो भरा जीवन है
अध्ययन और हुनर पनपे
हकीकतो से जूझता जुझारूपन है
कितने अवरोधों भरा सिस्टम है
एग्जाम पर माफिया होते हावी
संकट पेपर लीकेजो का है
सपने टूटते धनबल पर
सड़को पर युवा दल है
झड़पे पुलिस से होती
घायल तन मन है
सत्ताओ के हाथों युवाओं का
 होता भविष्य कत्ल है
                                प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #lostinthoughts सत्ताओ के हाथों युवा के भविष्य का होता कत्ल है