# जिस उडुपी के नाम पर वो लोग देश | Hindi विचार

जिस उडुपी के नाम पर वो लोग देश में नफ़रत फैलाने का काम कर रहे थे उसी उडुपी ने सौहार्द की मिसाल कायम की।

सभी धर्म और जाति के समान विचारधारा वाले भारतीयों ने उडुपी में नफरत के खिलाफ एकजुट होकर एक विशाल रैली की व रैली के बाद सभा की।

सुनिए Yogendra Yadav का संदेश उडुपी से: 

#Udupi4Unity
play

जिस उडुपी के नाम पर वो लोग देश में नफ़रत फैलाने का काम कर रहे थे उसी उडुपी ने सौहार्द की मिसाल कायम की। सभी धर्म और जाति के समान विचारधारा वाले भारतीयों ने उडुपी में नफरत के खिलाफ एकजुट होकर एक विशाल रैली की व रैली के बाद सभा की। सुनिए Yogendra Yadav का संदेश उडुपी से: #Udupi4Unity

6,756 Views