Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन

White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन फ़िर भी 
जब भी उस से मिलते हैं तो मुस्कुराकर ही मिलते हैं हम ।

बहुत उलझनें और सवाल होते हैं दिल में इक-दूसरे के लिए 
लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं,जब इक-दूसरे से मिलते हैं हम ।

सिलसिला-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह जारी है कि,
कभी ग़ुस्सा,कभी नाराज़गी तो कभी बस ख़ामोश ही रहते हैं हम।

एक ही बाग़ के हम दो फूल हैं जैसे,
बस  इक-दूसरे के एहसास से ही खिलते हैं हम ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#ehsaas  #mohabbat 
#flowers 
#nojotohindi 
#Quotes 
#17Dec
White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन फ़िर भी 
जब भी उस से मिलते हैं तो मुस्कुराकर ही मिलते हैं हम ।

बहुत उलझनें और सवाल होते हैं दिल में इक-दूसरे के लिए 
लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं,जब इक-दूसरे से मिलते हैं हम ।

सिलसिला-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह जारी है कि,
कभी ग़ुस्सा,कभी नाराज़गी तो कभी बस ख़ामोश ही रहते हैं हम।

एक ही बाग़ के हम दो फूल हैं जैसे,
बस  इक-दूसरे के एहसास से ही खिलते हैं हम ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#ehsaas  #mohabbat 
#flowers 
#nojotohindi 
#Quotes 
#17Dec