Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यास का लगना तो बहुत अच्छी बात है पर सात्विक हौसल

प्यास का लगना तो बहुत अच्छी बात है
पर सात्विक हौसलों का सहारा तो हो
दरिया में छलांग लगाने से पहले सोचो
प्रबल पुरूषार्थ का दिल में नारा तो हो
नकल के लिए भी अकल ज़रूरी होती
दूर ही सही पर दिखता किनारा तो हो
आज लोग बस भेड़ चाल भगे जा रहे हैं
अंधेरे सफ़र में कोई न कोई तारा तो हो 
बिना सोच के भटकना ठीक नहीं होता
जीवन अनमोल है कुछ भी इशारा तो हो
भरोसा खुद का कभी धोखा नहीं देता
पर नजरों में कुछ भी "सूर्य" नज़ारा तो हो

©R K Mishra " सूर्य "
  #प्यास  Rama Goswami Sethi Ji एक अजनबी Anil Ray भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन