Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में हर मोड़ पर परेशानियों का दौर आता ही रहेगा

जीवन में हर मोड़ पर परेशानियों का दौर आता ही रहेगा,
लड़ना सीख लो वरना परेशानियों का डर डराता ही रहेगा।

परेशानियों की सोच कर अपने लक्ष्य से ना भटक जाना,
ये वो विचार है जो तुम्हें सदा पल पल भटकाता ही रहेगा।

जिंदगी में हार मानने वालों को कभी मंजिलें नहीं मिलती,
जीत पाने के लिए तुम्हें हार को भी गले लगाना ही पड़ेगा।

मंजिल तक हाथ पकड़कर तुम्हारा कोई नहीं पहुँचाएगा,
मंजिल तक पहुंँचने के लिए तुम्हें खुद ही चलना पड़ेगा।

साथ नहीं देता है कोई भी किसी का परेशानी के वक्त में,
हर परेशानी में खुद के हौसलों को ही आजमाना पड़ेगा। ♥️ Challenge-570 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
जीवन में हर मोड़ पर परेशानियों का दौर आता ही रहेगा,
लड़ना सीख लो वरना परेशानियों का डर डराता ही रहेगा।

परेशानियों की सोच कर अपने लक्ष्य से ना भटक जाना,
ये वो विचार है जो तुम्हें सदा पल पल भटकाता ही रहेगा।

जिंदगी में हार मानने वालों को कभी मंजिलें नहीं मिलती,
जीत पाने के लिए तुम्हें हार को भी गले लगाना ही पड़ेगा।

मंजिल तक हाथ पकड़कर तुम्हारा कोई नहीं पहुँचाएगा,
मंजिल तक पहुंँचने के लिए तुम्हें खुद ही चलना पड़ेगा।

साथ नहीं देता है कोई भी किसी का परेशानी के वक्त में,
हर परेशानी में खुद के हौसलों को ही आजमाना पड़ेगा। ♥️ Challenge-570 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।