Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये बर्ग, ग़ुंचे, बहार-ओ-चमन वहीं के हैं

White ये  बर्ग, ग़ुंचे,  बहार-ओ-चमन  वहीं  के  हैं 
ज़मीं है  जन्नती  जिस की  उसी  हसीं के हैं  

ये कहकशाँ, ये सितारे, तजल्लियाँ ओ मह  
ये  ज़ाविए  उसी  की  नुक़रई  जबीं  के  हैं 

हैं  रौनकें उसी की  चश्म-ए-आब-दारी  से  
ये धुँदलके उसी की  चश्म-ए-सुर्मगीं  के हैं 

बनफ़्श  आसमाँ  हो  या हो  सौसनी  झीलें 
तिलिस्म ये उसी की  चश्म-ए-नीलमीं  के हैं 

फ़लक की गोद में  बिखरे  ये अब्र के  फाहे
ख़याल-ओ-ख़्वाब उसी हुस्न-ए-मर्मरीं के हैं

ये  ख़ुशबुएँ, ये परिंदे, ये  तितलियाँ,  जुगनू 
असीर  बस उसी के  जिस्म-ए-संदलीं के हैं 

लरज़ती शाख़  के दामन में  ओस के  मोती 
अरक़ हैं जो उसी रुख़्सार-ए-मह-जबीं के हैं

©Parastish तजल्लियाँ - lightnings, मह - moon 
ज़ाविए - angles
नुक़रई -made of silver
चश्म- eye आब-दारी - brightness 
बनफ़्श/सौसनी - Blue colour 
नीलमीं - sapphires,असीर - prisoner
संदलीं - made of sandal wood, अरक़ - sweat, essence
pooja7092330500628

Parastish

Silver Star
Super Creator

तजल्लियाँ - lightnings, मह - moon ज़ाविए - angles नुक़रई -made of silver चश्म- eye आब-दारी - brightness बनफ़्श/सौसनी - Blue colour नीलमीं - sapphires,असीर - prisoner संदलीं - made of sandal wood, अरक़ - sweat, essence

1.2K Views