प्रेम में शिकायत कितनी भी हो __ सबसे बड़ा हुनर माफ करने का होता है, या शायद प्रेम में बद्दुआएं नही निकलती .. बेवफाई पे, धोखे पे, झूठ पे, फरेब पे, कहीं भी नहीं __ एक आकस्मिक हँसी और सब माफ, कि प्रेम में प्रेम छोड़कर, सब मिलावटी हो सकता है, कि प्रेम में गले लगते हैं, गले पड़ते नहीं... #krish #Love #प्रेम #माफ #Stars&Me