Meri kitab 1 Story ढूंढते रहोगे तुम मुझे उस किताब में जो तुम ने नम्बरों के लिए चुरायी थी, मैंने बरसो पहले तेरी यादों को कैद किताब में गुलाब रख कर कर पाई थी । अब वो किताब का मुर्झाया गुलाब तुम आवाज़ तो नहीं देगा, पर तुम सीने से लगा लेना सारे एहसास की कमी पुरी कर देगा । मेरी किताब के पन्नों पे मैंने छोड़ हैं बहुत अनकहे ख्याल सारे, वो छूयेगा तो कमी मेरी और किताब में कर देगा । महसूस करेगा वो फिरा फिरा के अँगूलियाँ किताब पे और मेरी बेचैनी, खामोशी कही शोर ना कर देगा । वो मेरी ख्यालाती किताब हैं वो उस कही ख्याति ना कर देगा, #sanjaychampapur #yq #sad #love #apanakalamasanjay #मेरीडायकीकेकुछपन्ने