Nojoto: Largest Storytelling Platform

रंगमंच का परदा उठता है गिरता है कलाकारों के चेहरे

रंगमंच का परदा उठता है गिरता है
कलाकारों के चेहरे बदलते
पर नाट्य वही पुराने होते
ज़िन्दगी भी है ऐसी ही नाटकख़ोर
किरदार बदल देती 
मगर किस्से वही पुराने होते
और मुझे मिलता है 
असल की शक्ल में
हमेशा डुप्लीकेट का रोल
जो असल के डायलॉग भूलते ही
आ जाता हँसते हुए रंगमंच पर
एक झूठी कहानी लेकर
कभी ग़म छुपाता, कभी गलतियाँ
अजीब बात है
असल से कई गुना होता है होशियार
ये डुप्लीकेट कलाकार! #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #ज़िन्दगी #कलाकार #poetry #pc_googleimages
रंगमंच का परदा उठता है गिरता है
कलाकारों के चेहरे बदलते
पर नाट्य वही पुराने होते
ज़िन्दगी भी है ऐसी ही नाटकख़ोर
किरदार बदल देती 
मगर किस्से वही पुराने होते
और मुझे मिलता है 
असल की शक्ल में
हमेशा डुप्लीकेट का रोल
जो असल के डायलॉग भूलते ही
आ जाता हँसते हुए रंगमंच पर
एक झूठी कहानी लेकर
कभी ग़म छुपाता, कभी गलतियाँ
अजीब बात है
असल से कई गुना होता है होशियार
ये डुप्लीकेट कलाकार! #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #ज़िन्दगी #कलाकार #poetry #pc_googleimages