Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगवान कहाँ है????? हिन्दुओ ने बोला मन्दिर मे मुस्ल

भगवान कहाँ है?????
हिन्दुओ ने बोला मन्दिर मे
मुस्लिम ने बोला मस्जिद मे
सिख ने बोला गुरुद्वारे मे
क्रिस्चिन ने बोला चर्च मे
भगवान, अल्लाह, जीसस, गुरु गोविन्द, साईं,
सब सबसे पहले हमारे दिल मे वास करते है
अगर दिल मे ईश्वर है तो उसे कहाँ ढूंढ रहे हो
ईश्वर सब की मदद करते है कई रूपों मे कभी साईं
बनकर, कभी अल्लाह बनकर कभी जीसस बनकर
कभी गुरु नानक बन कर, ये लोग आप के रूप मे ही
सबकी मदद करते है, इंसान को इंसानियत सिखाकर
कोई मर रहा है उसे मदद की जरुरत है और आप मू फेर
आगे निकल जाते है, दूसरा बंदा सब काम छोड उसकी
मदद करता है उसे हॉस्पिटल ले जाता है, तो कौन ईश्वर हुआ
आप या वो,,,,, आप ने पहचाना ही नहीं कि आप जिसे
ढूढ़ रहे हो वो आप मे है, आप भगवान को प्रसन्न करने के
लिए व्रत,पूजा पाठ, यज्ञ करते हो, दान करते हो
आप स्वार्थी हो अपना ही सोचते हो, कोई मरे जिए आप से
क्या मतलब, दिल मे भगवान है उसे जगाओ, उस सा बनो
दयालु,, कृपालु, मन्दिर मे जो भगवान है वो मूर्ति मात्र है
असली भगवान आप हो, आप सब की मदद करो
भगवान आप की मदद करेगा 🙏

©POOJA UDESHI #Bhagwan #Dil #eshwar 

#Hopeless
भगवान कहाँ है?????
हिन्दुओ ने बोला मन्दिर मे
मुस्लिम ने बोला मस्जिद मे
सिख ने बोला गुरुद्वारे मे
क्रिस्चिन ने बोला चर्च मे
भगवान, अल्लाह, जीसस, गुरु गोविन्द, साईं,
सब सबसे पहले हमारे दिल मे वास करते है
अगर दिल मे ईश्वर है तो उसे कहाँ ढूंढ रहे हो
ईश्वर सब की मदद करते है कई रूपों मे कभी साईं
बनकर, कभी अल्लाह बनकर कभी जीसस बनकर
कभी गुरु नानक बन कर, ये लोग आप के रूप मे ही
सबकी मदद करते है, इंसान को इंसानियत सिखाकर
कोई मर रहा है उसे मदद की जरुरत है और आप मू फेर
आगे निकल जाते है, दूसरा बंदा सब काम छोड उसकी
मदद करता है उसे हॉस्पिटल ले जाता है, तो कौन ईश्वर हुआ
आप या वो,,,,, आप ने पहचाना ही नहीं कि आप जिसे
ढूढ़ रहे हो वो आप मे है, आप भगवान को प्रसन्न करने के
लिए व्रत,पूजा पाठ, यज्ञ करते हो, दान करते हो
आप स्वार्थी हो अपना ही सोचते हो, कोई मरे जिए आप से
क्या मतलब, दिल मे भगवान है उसे जगाओ, उस सा बनो
दयालु,, कृपालु, मन्दिर मे जो भगवान है वो मूर्ति मात्र है
असली भगवान आप हो, आप सब की मदद करो
भगवान आप की मदद करेगा 🙏

©POOJA UDESHI #Bhagwan #Dil #eshwar 

#Hopeless
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator