Nojoto: Largest Storytelling Platform

तूफ़ान के हालात है ना किसी सफर में रहो. पंछियों से

तूफ़ान के हालात है ना किसी सफर में रहो.
पंछियों से है गुज़ारिश अपने शजर में रहो.!!

ईद के चाँद हो अपने ही घरवालो के लिए.
ये उनकी खुशकिस्मती है उनकी नज़र में रहो.!!

माना बंजारों की तरह घूमे हो डगर डगर.
वक़्त का तक़ाज़ा है अपने ही शहर में रहो.!!

तुमने छानी है खाक हर गली चौबारे की.
थोड़े दिन की तो बात है अपने घर में रहो.!! #caronavirus
तूफ़ान के हालात है ना किसी सफर में रहो.
पंछियों से है गुज़ारिश अपने शजर में रहो.!!

ईद के चाँद हो अपने ही घरवालो के लिए.
ये उनकी खुशकिस्मती है उनकी नज़र में रहो.!!

माना बंजारों की तरह घूमे हो डगर डगर.
वक़्त का तक़ाज़ा है अपने ही शहर में रहो.!!

तुमने छानी है खाक हर गली चौबारे की.
थोड़े दिन की तो बात है अपने घर में रहो.!! #caronavirus
chandanshroff3295

Nasamajh

New Creator