Nojoto: Largest Storytelling Platform

निगाहें जो मिल जाए पागल हो जाते है उनके गली के

निगाहें जो मिल जाए
पागल हो जाते है 
उनके गली के दीवाने हो जाते है 
जरा संभल कर जाना उनकी गली 
बडी सादगी है उनके लेहजे मे ।
सरम ओर हया सब कमाल है ।
कोई दो घुट तो पीले शराब उनकी 
आंखो से- मेयखाना भुल जाए ।
कोई दिदार तो करले उनका एक बार 
दिवाना हो जाए ।।
उनको हसता देख 
वो चाँद भी सरमाता है 
हवा भी उनकी जूल्फो मे डूबा रहता है 
ज़रा सम्भल कर जाना उनकी गली 
निगाहें ना मिलाना उनकी गली  ।।।
बड़ा सादगी है उनके लेहजे मे 
निगाहें जो देख ले वही ठेहर जाति है।।
उनकी गली शायरो की जिंदगी बन जाती है।।।
ज़रा सम्भल कर जाना उनकी गली ।।।।

                               --'KRissWrites ❤🙂 निगाहें जो मिल जाए
पागल हो जाते है 
उनके गली के दीवाने हो जाते है 
जरा संभल कर जाना उनकी गली 
बडी सादगी है उनके लेहजे मे ।
सरम ओर हया सब कमाल है ।
कोई दो घुट तो पीले शराब उनकी 
आंखो से- मेयखाना भुल जाए ।
निगाहें जो मिल जाए
पागल हो जाते है 
उनके गली के दीवाने हो जाते है 
जरा संभल कर जाना उनकी गली 
बडी सादगी है उनके लेहजे मे ।
सरम ओर हया सब कमाल है ।
कोई दो घुट तो पीले शराब उनकी 
आंखो से- मेयखाना भुल जाए ।
कोई दिदार तो करले उनका एक बार 
दिवाना हो जाए ।।
उनको हसता देख 
वो चाँद भी सरमाता है 
हवा भी उनकी जूल्फो मे डूबा रहता है 
ज़रा सम्भल कर जाना उनकी गली 
निगाहें ना मिलाना उनकी गली  ।।।
बड़ा सादगी है उनके लेहजे मे 
निगाहें जो देख ले वही ठेहर जाति है।।
उनकी गली शायरो की जिंदगी बन जाती है।।।
ज़रा सम्भल कर जाना उनकी गली ।।।।

                               --'KRissWrites ❤🙂 निगाहें जो मिल जाए
पागल हो जाते है 
उनके गली के दीवाने हो जाते है 
जरा संभल कर जाना उनकी गली 
बडी सादगी है उनके लेहजे मे ।
सरम ओर हया सब कमाल है ।
कोई दो घुट तो पीले शराब उनकी 
आंखो से- मेयखाना भुल जाए ।