कभी हम कहते शब्दों से कभी नीर भरे चक्षु से कभी अनसुलझी बातों को कभी शब्द अबोले सुना करो हम अगर कुछ कहते है तो ज़रा सुना करो.. . कभी हम कहते गुस्से से कभी प्रेम भरे स्पर्श से कभी उन अदृश्य जज़्बातों को तो कभी चिल्लाकर कही बातों को सुना करो हम अगर कुछ कहते है तो ज़रा सुना करो... . @neha_goley #Night #randomthought #Thought #Nojoto #nehagoley