ज़माने से कह दो हमें यूँ ना पुकारा करे, इबादत ए इश्क़ में हमारे ख़लल ना डाला करे ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़लल" "KHalal" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बाधा, विघ्न, खराबी, रुकावट एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है problem, hindrance, defect. अब तक आप अपनी रचनाओं में बाधा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़लल का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- इतना तो ज़िंदगी में किसी के ख़लल पड़े हँसने से हो सुकून न रोने से कल पड़े