तेरे बिन ज़िन्दगी अधूरी आकर तुम कर दो इसको पूरी प्यार की कर दे बारिश मेरे दिल की बंजर भूमि है पड़ी है खाली मेरे ज़िन्दगी के पतझड़ को आकर खत्म कर दो इसको महका दो मेरा मन बन तुम बसंत लौट आओ तुम बन बहार ला दो तुम प्यार का सदाबहार ♥️ Challenge-783 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।