हर दशहरे पर रावण मरता फिर भी जिंदा यह क्यों रहता, इसका मतलब भारत में भी कई रावण जन्म ले रहे हैं, करते रहते नित कुकर्मों को फिर भी जीवित रह रहे हैं, यही कारण कि हर साल दशहरे पर रावण मारा जाता है, उनके वध के लिए ही हर साल दशहरा पर्व मनाया जाता है। आदित्य यादव उर्फ़ कुमार आदित्य यदुवंशी ✍️ ©Aditya Yadav #happydussehra2023