White ज़िन्दगी हर वक़्त चलने का नाम हैं किसी अपने की यादों में जलने का नाम हैं फैला है हर तरफ आज कल नफरत का उजाला ज़िन्दगी नयी उम्मीद की किरण की तरह निकलने का नाम हैं कब तक छुपाओगे अपने जज़्बातों को अपने दिल में ज़िन्दगी अपने महबूब की बांहों में पिघलने का नाम हैं क्यों नफरत रखनी किसी से छोटी सी बात पर ज़िन्दगी हर दिन अपने दोस्तों से मिलने का नाम हैं सुना है दो लोग एक साथ एक परिवार बना लेते हैं भुला कर गलतियों को , ज़िन्दगी एक साथ खिलने का नाम हैं समय बड़ा बलवान हैं , मांगता हम सबसे बलिदान हैं हमारे माँ बाप हमारे चेहरे की असली मुस्कान हैं कुछ नहीं रहता पहले जैसा , एक पल गुजरने के बाद ज़िन्दगी वक़्त रहते खुद को बदलने का नाम हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 🩷🩷 ज़िन्दगी का बदलना 🩷🩷 🩷🩷 ज़िन्दगी का संभलना🩷🩷 #sad_quotes #Sethiji #20October #Trending