Nojoto: Largest Storytelling Platform

मजबूरी गरीब की कमजोरी नही उसकी ढाल होती है हर तकली

मजबूरी गरीब की कमजोरी नही उसकी ढाल होती है
हर तकलीफो के अँधेरोमे उसकी जलती मशाल होती है 
गरीबी 😥
 बहुत छोटा शब्द है पर इसमें दुख बहुत ज्यादा छूपे है ।

गरीबी इंसान से क्या कुछ नहीं कराती । 
कभी भीख मागने को मजबूर करती तो कभी भूखा ही सुलाती है ।।
ये गरीबी तू पेट के लिए क्या कुछ नहीं कराती ।😥
कभी अपनों से दूर करती तो कभी अपने ही दूर हो जाते ।
मजबूरी गरीब की कमजोरी नही उसकी ढाल होती है
हर तकलीफो के अँधेरोमे उसकी जलती मशाल होती है 
गरीबी 😥
 बहुत छोटा शब्द है पर इसमें दुख बहुत ज्यादा छूपे है ।

गरीबी इंसान से क्या कुछ नहीं कराती । 
कभी भीख मागने को मजबूर करती तो कभी भूखा ही सुलाती है ।।
ये गरीबी तू पेट के लिए क्या कुछ नहीं कराती ।😥
कभी अपनों से दूर करती तो कभी अपने ही दूर हो जाते ।