Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई हिस्सों में मिले हो तुम मुझे... शुरुआत हुई थी उ

कई हिस्सों में मिले हो तुम मुझे...
शुरुआत हुई थी उस आंसू से...
जिसको शायद मैं नहीं समझ पाया था उस दिन...
फिर कई दफा लड़ना... दूर होना
और उसके बाद और करीब होना...
फिर वो दिन आया जब लगा सब ख़त्म हो गया...
पर फिर से तुमने अपना हिस्सा दिया मुझे...

कई दफा तुम मिलते रहे और खोते रहे...
पर मिलने और खोने में जो तुम शामिल थे वो तुम ही रहे हमेशा...

और इसीलिए मैं जागता रहना चाहता हूं...
ताकि मैं हर उस लम्हे को जी सकूं...
बन सकूं गर संभव हो तो तेरे उस हिस्से का इक हिस्सा...
और तैयार कर सकूं अपने लिए भी एक किस्सा...

बस इसी उम्मीद में रातों को भी दिन की तरह बिताता हूं...
की काश तू जो मुझसे दूर है शायद तेरी कोई खबर आ जाए...

इक दफा तो याद कर लेते...

@IMYI😞😞😓😓☹️☹️@

©इक _अल्फाज़@ars
  #kinaara #याद #साथ #किस्सा #हिस्सा