Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुदा ने इन्सान को अपनी शक्ल पे बनाया है फिर क्यों

खुदा ने इन्सान को अपनी शक्ल पे बनाया है 
फिर क्यों इन्सान इन्सान से ही चोट खाया है। 
तुम जिस इन्सान को देखते हो जानते हो 
क्या उसे किसी और ने और तुम्हें किसी और ने बनाया है। 
जब एक ही नूर से बनी है ये मखलूख सारी
फिर क्यों दिलों में इक दूजे के लिए नफ़रतों का साया है। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़  God has created Man of His Own Image
खुदा ने इन्सान को अपनी शक्ल पे बनाया है 
फिर क्यों इन्सान इन्सान से ही चोट खाया है। 
तुम जिस इन्सान को देखते हो जानते हो 
क्या उसे किसी और ने और तुम्हें किसी और ने बनाया है। 
जब एक ही नूर से बनी है ये मखलूख सारी
फिर क्यों दिलों में इक दूजे के लिए नफ़रतों का साया है। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़  God has created Man of His Own Image
ckjohny5867

CK JOHNY

New Creator